Breaking News

10/recent/ticker-posts

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मंझे हुए नेतृत्व में "एक टीम के रूप में" काम कर रही हरिद्वार पुलिस, रोज कर रही नए-नए खुलासे।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर पूरे जनपद में अवैध धंधा करने वालों की धरपकड़ जारी

* अवैध नशे का धंधा करने वाले अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 नशा तस्कर भेजे जेल।

* 71.2 ग्राम स्मैक बरामद, तस्करी में इस्तेमाल 02 मोटरसाइकिलें भी करी जब्त।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 04 नशा तस्करों को पकड़कर जेल भेज दिया।
1. कोतवाली रुड़की पुलिस से 02,

* लुकमान पुत्र कुर्बान निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।

* संदीप पुत्र जयपाल निवासी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।

* 32.28 ग्राम अवैध स्मैक।
2. कोतवाली रानीपुर पुलिस से 01,

* बबलू पाल पुत्र कृष्णपाल नि0 ग्राम धनपुरा थाना पथरी।
* 20 ग्राम स्मैक व ₹900 नगदी।
3. कोतवाली लक्सर से 01,
* आरीफ पुत्र रिफाकत निवासी जैनपुर मतलूबपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
* 18.92 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रानिक तराजू व 1000/- रुपये नगदी व तस्करी में प्रयुक्त बाइक।

Post a Comment

0 Comments