अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी पुलिस ने काण्डूगाड में 19 वर्षीय युवक से अफीम बरामद की,मामला दर्ज़ और आगामी जांच ज़ारी।

Aani police,kullu police,


 आनी,26 सितम्बर।

डी. पी.रावत।

ज़िला कुल्लू के आनी थाना प्रभारी (SHO) निरीक्षक(Inspector) पंछी लाल जोशी की अगुआई में 

पुलिस थाना आनी की टीम ने करीब 09:30 बजे बीती रात काण्डूगाड के समीप नाकाबंदी के दौरान रोहित राणा (19 वर्ष) पुत्र भीम सिंह निवासी गांव व डाकघर खनाग तहसील आनी जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 490 ग्राम अफ़ीम बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त आरोपी रोहित राणा के विरुद्ध थाना आनी में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।


Post a Comment