अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

लुधियाना,पड़ोसी के पिटबुल ने हमला कर किया जख्मी


 ABD NEWS लुधियाना : धुरी लाइन स्थित संतपुरा इलाके में पड़ोसी के पालतू पिटबुल को खाना खिलाना नगर निगम में सफाई कर्मचारी जतिन को भारी पड़ गया। पिटबुल ने युवक को बुरी तरह से दबोच लिया और उसके अंदरुनी हिस्सों, हाथ, पेट व पैरों पर नोचकर गंभीर जख्मी कर दिया। युवक के शोर मचाने पर इलाके के लोग एकत्रित हुए, जिन्होंने युवक को कुत्ते के चुंगल से छुड़वाकर सिविल अस्पताल में पुहंचाया। वहीं पिटबुल कुत्ते के मालिक ने अस्पताल में पहुंचकर युवक का इलाज करवाने की बात मानते हुए उससे माफी मांगी। इलाज के दौरान घायल जतिन ने बताया कि वह नगर निगम में बतौर सफाई कर्मचारी के काम करता है। शुक्रवार की शाम काम से घर लौटने के पश्चात उसने खाना खाया और बाहर टहलने निकला। तभी वह घर मे पड़ी रोटी लेकर आया और पड़ोसी के पिटबुल कुते को खिलाने लगा, तभी अचानक से उक्त पिटबुल ने उसे दबोच लिया।

Post a Comment