अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अर्सू के निकट नालटी जंगल में लगी आग पर मधनापूरी युवक मण्डल के स्वयंसेवियों ने कड़ी मुशकत के पाया काबू ।

महेंद्र कौशिक,
ब्यूरो निरमण्ड।
अखण्ड भारत दर्पण।
6 जून 2022.
निरमंड खण्ड के अरसु वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नालटी जंगल में सोमवार लगभग बारह बजे के समय अचानक आग लग गई। इस आगजनी की सूचना मिलते ही मधनापूरी युवक मण्डल के स्वयंसेवियों और वन रक्षक व उनकी टीम मौके पर पहुंची ।
लगभग दो घंटों की कड़ी मुशक्कत के बाद  सबके प्रयासों से आग पर काबू पाया गया । इस नेक कार्य में युवक मण्डल प्रधान सुरेंद, सचिव विपिन, सदस्य ऋतिक , संजीव, अक्षु, पवन , विशाल ने अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं अदा की।

Post a Comment