Breaking News

10/recent/ticker-posts

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 25 जून को आयोजित किया जाएगा विकलांगता शिविर।

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दिव्यांगजनों के लिए विकलांगता (डिसेबिलिटी) शिविर का आयोजन 25 जून 2022 को किया जाएगा।  इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी एमडी मेडीसिन डा.कल्याण सिंह ठाकुर / नेहा वर्मा , एमएस ऑर्थो संतुष्ट शर्मा / डा. अभिषेक बधान/ डा.अशोक कुमार , एमएस ईएनटी डा. सुमित वालिया / डा.दीपशिखा, एमएस सर्जरी डा. अशीष धीमान/ डा. कमल दत्ता,तथा डीए डिसेबलिटी आरएच कुल्लू डोला राम उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments