Breaking News

10/recent/ticker-posts

नव युवक मण्डल टिकरू के बैनर तले विकास खण्ड निरमण्ड की सुदूर ग्राम पंचायत चायल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित।

महेंद्र कौशिक ।
ब्यूरो निरमण्ड।
अखण्ड भारत दर्पण ।
21जून 2022.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत चायल के नवयुवक मण्डल टिकरु द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें योगा अध्यापक गुम्मत जोगी ने महिला मण्डल टिकरू, युवक मण्डल टिकरू महिला मण्डल  रिछु के विभिन्न सदस्यों को योगाभ्यास कराया।  
इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ठारला विजय ठाकुर, वार्ड मेम्बर दोगरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरोट, नवयुवक मण्डल टिकरू के प्रधान चमन लाल व अन्य सदस्य लायक राम, प्रदीप कुमार, जगदीश, हरदीप , शीला जोशी, राजेंद्र कुमार, गंगा सिंह, आदि लोगों ने हिस्सा लिया और योगा किया।

Post a Comment

0 Comments