अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

टकरासी पंचायत के महिला मण्डल रोहड़ी ने जगाई स्वच्छता की अलख।

विनोद जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
20 जून 2022.
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत टकरासी के महिला मण्डल रोहड़ी की सभी महिला सदस्यों ने रविवार को अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया। जिसके तहत सभी महिलाओं ने अपने वार्ड में आने वाले तीन गांवों में सफाई अभियान छेड़ा।महिलाओं ने गांव के रास्तों व जल स्त्रोतों, गांव में गंदे पानी की निकास नालियों की सफाई की व रास्तों के साथ उगी घास तथा झाड़ियों को भी काटा ।
इसके साथ ही महिलाओं ने पंचायत घर टकरासी तथा साथ लगते प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय प्रांगण के चारों तरफ सफाई की व रास्तों में पड़े हुए बेकार कागजों व अन्य कूड़े-कर्कट का उचित निपटान किया। महिला मण्डल की सभी सदस्यों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कि कहा कि हमें अपने घरों की साफ - सफाई के साथ -साथ गांव की सफाई का भी खास ध्यान रखा चाहिए , ताकि गांव में स्वच्छता बनी रहे और गांव में कोई भी बीमारी न फैल सके।

Post a Comment