Breaking News

10/recent/ticker-posts

जय टकरासी नाग स्वयं सहायता समूह मिऊन ने दिया नशा मुक्ति का संदेश।

उपमण्डल आनी के जय टकरासी नाग स्वयं सहायता समूह मिऊन द्वारा रविवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। इस मौके पर समूह की सभी महिलाओं ने गांव की आसपास उगी भांग के पौधे को उखाड़ा। यह कार्यक्रम समूह की प्रधान यमना ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर समाज सेवी प्रकाश चंद ठाकुर ने ग्रामीणों को नशा मुक्त अभियान के तहत नशा त्याग करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि पान, गुटखा, शराब का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक है। नशा करने वाले व्यक्ति का पहले शरीर खोखला बनता है। फिर परिवार खोखला बनाता है। इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए नशा त्यागने का संकल्प लिया ।

Post a Comment

0 Comments