अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पर्यावरण दिवस पर योगी ने अपनी उंगलियों की कलाकारी से अर्सू गागनी में मचाया धमाल ।

कुल्लू जिले के अंतर्गत निरमण्ड खण्ड के अर्सू गांव के गागनी में पर्यावरण दिवस पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन आजाद भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा किया गया । जिसमें आनी विधानसभा के विधायक किशोरी लाल सागर मुख्य अतिथि के रुप उपस्थित रहे। इसके साथ साथ वहां संगीत के क्षेत्र से जुड़े योग राज राणा ऊर्फ योगी के नाम से विख्यात ढोलक मास्टर उपस्थित रहे जोकि सोशल मीडिया पर घर बैठे मुफ़्त में ऑनलाइन हिंदी पहाड़ी, पंजाबी और बॉलीवुड गानों में ढोलक बजाना सीखते है। ये वर्तमान समय में अपने यूट्यूब चैनल योग राज राणा के माध्यम से ढोलक बजाना सीखा रहे हैं। 
पर्यावरण दिवस पर गागनी में योगी ने अपना ही म्यूजिकल बैंड लगाया था। जिसे हिमाचल प्रदेश में द रुद्राक्ष बैंड ऑफ बुशहर के नाम से जाना जाता हैं।  
  इनकी पूरी टीम ने जब कार्यक्रम की शुरुआत की तो उनकी ढोलक और बाकी वाद्यों यंत्रों को सुनते ही वहां की जनता अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाई । 
 इस कार्यक्रम के मुख्य कलाकार तंत्रा बॉयज के नाम से विख्यात बीरबल मुसाफिर और रामपुर बुशहर के उभरते हुए कलाकार यश कश्यप थे। 
जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगाए।

Post a Comment