अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही युवती की प्रेमी ने की हत्या ,पुलिस में है आरोपी।

Himachal News,Mandi police,google ads,


 मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की मसौली पंचायत के सेरू गांव की बेटी निशा सोनी के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही निशा का शव 21 जनवरी को पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में निशा के प्रेमी युवराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।



जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह निशा घर आई थी और फिर चंडीगढ़ लौट गई। वहां सोमवार को निशा सेक्टर 34 में पीजी गई थी और फिर बाद में प्रेमी युवराज सिंह के साथ निकली।  दोनों वहां  पर लगे सीसीटीवी में भी एकसाथ नजर आए थे। निशा सोनी को यह मालूम नहीं था कि जिससे वह प्यार करती है वह पहले से शादी शुदा है और उसका एक बेटे भी है । युवराज ने उसे झांसे में फंसा लिया और शादी का झांसा भी देता रहा। 

निशा की बहन रितु सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को निशा घर से चंडीगढ़ आ रही थीं।  इस दौरान शाम को युवराज ने उसे कॉल किया था और कहा था कि वह उससे मिलता चाहता है।  बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी युवराज ने उसे वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी और उसने मोबाइल पर सारी बातें सुनी थी।  इस दौरान शाम को साढ़े सात बजे उसकी बहन खरड़ पहुंची थी और फिर युवराज भी वहां पहुंचा था और उसकी बहन को साथ ले गया।  बाद में उसने निशा को काफी मैसेज और कॉल्स की।  लेकिन बाद में उसका फोन बंद आ रहा था।  बाद में उन्हें पता चला कि युवराज ने रोपड़ के गांव पथरेड़ी के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया था, युवराज और निशा की पांच महीने पहले ही दोस्ती हुई थी।  गौरतलब है कि निशा की बहन सेक्टर-123 न्यू सन्नी एनक्लेव खरड़ में रहती है और वे कुल 3 बहनें हैं।  दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि निशा चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में फ्रैंकफिन संस्थान में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवराज मोहाली फेज-1 के एक स्पेशल सेल में तैनात है और वह मानूपुर, फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ बीएनएस की धारा-103 के तहत केस दर्ज कर डिटेन कर लिया है।  सूत्रों बताते हैं कि युवराज सिंह (33) पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है.उसने निशा को बताया था कि वह कुंवारा हैं।  उधर, युवराज की पत्नी ऑस्ट्रेलिया गई है और कुछ दिन बाद उसे लौटना था।  युवराज को इसी बात का डर था कि उसका भेद खुल जाएगा और इसी वजह से उसने निशा को मार डाला।  उधर, पुलिस ने पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया था और रोपड़ पुलिस को शव सौंपा।  बाद में परिजनों को शव सौंप दिया गया है।  मंडी पुलिस के एएसपी सागर चंद ने बताया कि रोपड़ पुलिस ने जोगिंद्रनगर पुलिस को मामले की जानकारी दी है

Post a Comment