अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

फेस्टिव सीजन की तैयारी शुरू; 125 सीसी वाले इन 2 स्कूटर को नए कलर के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत

Suzuki Motorcycle India festive season offers,Suzuki Access 125 specifications,Suzuki Burgman Street 2024 features,Suzuki scooters special festival,

 

फेस्टिव सीजन की तैयारी शुरू; 125 सीसी वाले इन 2 स्कूटर को नए कलर के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने फेस्टिव सीज़न से पहले ग्राहकों को खुशियों की सौगात देते हुए अपने सबसे अधिक बिक्री वाले स्कूटर्स- सुजुकी एक्सेस 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को स्पेशल फेस्टिव कलर्स में लॉन्च किया है.


देश में बहुत जल्द फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए अब कंपनियां नए-नए ऑफर्स पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जापान की टू-व्हीलर सब्सिडियरी कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने फेस्टिव सीज़न से पहले ग्राहकों को खुशियों की सौगात देते हुए अपने सबसे अधिक बिक्री वाले स्कूटर्स- सुजुकी एक्सेस 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट को स्पेशल फेस्टिव कलर्स में लॉन्च किया है

कंपनी ने पेश किए ये शानदार फीचर्स


सुजुकी के फ्लैगशिप स्कूटर एक्सेस 125 के लिए मेटालिक सोनोमा रेड / पर्ल मिराज व्हाइट का नया ड्युअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन अपने शानदार और आकर्षक लुक के साथ इस फेस्टिव सीज़न में चार चाँद लगाने के लिए तैयार है. इसके अलावा सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट का नया मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2 कलर भी अपनी मौजूदा कलर रेंज के साथ, त्यौहारों के उत्साह को दोगुना करेगा. 

सुजुकी एक्सेस 125 के स्पेक्स और फीचर्स


इसमें ऑल-एल्युमीनियम 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर 124 सीसी बीएसवीआई ओबीडी2 कम्प्लायंट इंजन शामिल है. यह उन्नत इंजन सुजुकी इको परफॉर्मेंस (एसईपी) टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है, जो परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करता है और 8.7 पीएस और 10 एनएम के साथ सबसे कुशल राइड का अनुभव मिलता है. सुजुकी एक्सेस 125 सुजुकी राइड कनेक्ट के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड मल्टी-फंक्शन डिजिटल कंसोल से लैस है. ये आईओएस और एंड्रॉइड दोनों के अनुकूल है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ईटीए अपडेट्स, कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप अलर्ट्स और यहां तक ​​कि उस लोकेशन को भी डिस्प्ले करता है. स्कूटर में 12 इंच के व्हील्स मिलते हैं. 

सुजुकी बर्गमैन में क्या है खास


सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की खासियत इसका ऑल-एल्युमीनियम 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर 124 सीसी बीएसवीआई ओबीडी2 कम्प्लायंट इंजन है, जो 8.7 पीएस की पावर 10 एनएम का टॉर्क देता है. सुजुकी इको परफॉर्मेंस (एसईपी) टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी टॉप-क्लास पॉवर, परफॉर्मेंस और लो फ्यूल कंजम्पशन का दावा करती है. बर्गमैन स्ट्रीट में फ्लेक्सिबल फुट पोज़िशन, लंबी और प्रीमियम ड्युअल-टोन सीट और फ्रंट फोर्क के लिए टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन सेट-अप शामिल है, जो राइडिंग के बेहतर अनुभव प्रदान करती है. साथ ही, इसमें 12 इंच के बड़े फ्रंट व्हील और कंबाइंड ब्रेक सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक भी शामिल है, जो खुरदुरी या असमान सड़कों पर भी बेहतर परफॉर्मेंस और कंट्रोल प्रदान करता है. 

दोनों स्कूटर की कितनी कीमत?

सुजुकी एक्सेस 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट अपने स्पेशल फेस्टिव कलर्स में क्रमशः 90,500 रुपए और 98,299 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं. दोनों ही वैरिएंट्स अब पूरे भारत में सभी सुजुकी डीलरशिप्स पर उपलब्ध हैं. 

Post a Comment