अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने तलाशी के दौरान छात्राओं के कपड़े उतरवाए और मारपीट भी की; मामला रिकॉर्ड

Indore school undress incident" "Indore school mobile search" Indore teacher student complaint,Indore school abuse claim,Indore student undress,

सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने तलाशी के दौरान छात्राओं के  कपड़े उतरवाए और मारपीट भी की; मामला रिकॉर्ड 


पुलिस ने बताया कि शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि तलाशी के दौरान छात्राओं के साथ मारपीट की गई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत में संबंधित शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है।
मल्हारगंज पुलिस थाने के उप निरीक्षक एम. धुर्वे ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है और जांच में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक पीड़ित छात्रा ने बताया, ”कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर विद्यालय की एक शिक्षिका ने मुझ पर संदेह जताया। जब मैंने अपने पास कोई मोबाइल फोन होने से मना किया, तो वह मुझे शौचालय में ले गईं और उन्होंने मुझसे कपड़े उतारने को कहा।”

छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षिका ने शौचालय में उसके कपड़े उतरवाने के बाद उसे धमकी भी दी कि अगर उसने मोबाइल फोन के बारे में उन्हें सच नहीं बताया, तो वह उसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देंगी। इस घटना को लेकर पालकों के आक्रोश जताए जाने के बाद शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सीमा जैन ने कहा कि मामले की जांच करके उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ”कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल पाया गया था और हमने उसके पालकों को बुलाकर इस बारे में जानकारी दी थी।”


Post a Comment