।
पंजाब के जिला लुधियाना में करवा चौथ पूजन से पहले रिटायर्ड अफसर ने अपनी पत्नी की कि हत्या।
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / लुधियाना : जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के जिला लुधियाना में करवा चौथ पूजन से पहले एक रिटायर्ड एक 85 वर्षीय बुजुर्ग अफसर ने अपनी पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और अफसर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड जिला अटॉर्नी हरचरण सिंह ने अपनी पत्नी को दातर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। उक्त दंपत्ति थाना डिवीजन नं. 5 के अधीन आते इलाका गुरदेव नगर का रहने वाले बताये जा रहे है। हरचरण सिंह, जोकि डिप्रेशन का शिकार है, ने दातर से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है
