अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जालंधर आने वाले नगर निगम चुनाव में आज़ाद उम्मीदवार कमलजीत द्वारा वॉर्ड नंबर 76 के वोटरो से की अपील।




अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब जालंधर : आने वाले नगर निगम चुनाव में आज़ाद उम्मीदवार कमलजीत द्वारा वॉर्ड नंबर 76 के वोटरो से उनको समर्थन करने की अपील की गई है। उन्होनें कहा कि अगर वह यह चुनाव में जीत हासिल करते है तो वह बिना किसी भेद भाव वॉर्ड नंबर 76 के सभी काम पहल के आधार पर करेंगे। बता दें कि वह नशे के खिलाफ़ भी लोगों को जागरूक करने और जनलेवा नशो से दूर रहने की लोगों को सलाह देते है। उनका कहना है कि ज्यादातर उम्मीदवार नशे का लालच देकर चुनाव प्रचार करते है हमें इस बुराई को भी दूर करना है और एक सही चुनाव प्रचार अभियान चलाना है जिससे समाज का भला हो सकता है।

Post a Comment