अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Una News: अमृत भारत स्टेशन योजनाः अंब रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शुरू, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
      अमृत भारत योजना के तहत अंब रेलवे स्टेशन के                    पास पुनर्विकास कार्य के तहत चल
                           रहा निर्माण कार्य।
ऊना (अंकुश शर्मा )। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य शुरू हो गया है। आगामी चार महीने में अंब रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य होने से पूरी तरह बदल जाएगा और एयरपोर्ट की तरह नजर आएगा। प्रारंभिक चरण में नंगल और अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर सिविल कार्यों के लिए रेलवे बोर्ड के कंस्ट्रक्शन विंग को 12 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई।अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे चरण में सिग्नल, ट्रैक आदि के कार्य भी पूरे होने हैं। सभी कार्यों के लिए छह से आठ महीने में पूरा करने की सीमा तय की गई है। फिलहाल पहले चरण के कार्यों में रेलवे स्टेशन अंब में भव की दीवारों, फर्श आदि का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके साथ ही शौचालय में भी व्यवस्था को सुधारा जा रहा है।
अंब रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला को दीवारों पर उकेरा जाएगा। रेलवे बोर्ड ने अप्रैल 2024 तक अंब स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा है। यहां बेहतर भवन, पार्किंग, ग्रीन स्टेशन, दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं, पर्याप्त लाइटिंग जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। आधुनिक वेटिंग रूम, बेहतरीन शौचालय, सीढ़ियां, रैंप और लिफ्ट आदि का प्रावधान होगा। इसके अलावा रूफ प्लाजा के रूप में काम करने वाला 12 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा। चित्रलेख, आधुनिक दूरसंचार कोच जैसी यात्री सुविधाएं, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक सूचना, प्रणाली, संकेत, डिजिटल घड़ियां इसमें शामिल रहेंगी।दिसंबर तक पूरा करेंगे सिविल कार्य अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिविल कार्यों को शुरू कर दिया गया है। दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन भी यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनेंगे।
-संदीप चौहान, सेक्शन इंजीनियर, कंस्ट्रक्शन, रेलवे बोर्ड अंबाला

Post a Comment