अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

पंजाब में इल्ट्स कर रही लड़की द्वारा नहर में लगाई छलांग ,




 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : आज एक सनसनी खेज घटना पंजाब से सामने आई है जहां एक लड़की जो कि इल्ट्स का कोर्स कर थी द्वारा पहले वीडियो बनाई गई इस वीडियो में उसने कहा कि उसके मां बाप उसको समझ नहीं पा रहे है और फिर उसने नहर में छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक़ यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है जहां कोटकपूरा रोड़ नहर में छलांग लगाई गई है, लड़की का नाम जसपिंदर कौर पता पाखी कलां गांव जिला फरीदकोट की बताई जा रही है नहर के किनारे लड़की का बैग और चप्पल भी मिले हैं और गोताखोर द्वारा नहर में लड़की की तलाश जारी है।

Post a Comment