अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रघुपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक,समाजसेवी पुने राम शर्मा ने जताई चिंता और सरकार से उचित कदम उठाने की लगाई गुहार।

Raghupur fort,jalodi pass, sareulsar lake,

 


डी० पी० रावत।

आनी, 9 जनवरी।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की आनी तहसील के तहत कोठी रघुपुर फाटी करशैईगाड के अन्तर्गत खुड्डी जल देहुरी कोट गांव निवासी समाजसेवी पुने राम शर्मा ने रघुपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक की समस्या पर चिन्ता ज़ाहिर की है। 

रामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म,प्रसव के बाद उपचार के दौरान नाबालिग ने तोड़ा दम।

उन्होंने बताया कि बड़ी शर्म की बात है कि प्रदेश सरकार आवारा पशु को छोड़ने वालों के ऊपर कार्रवाई करने में असफल रही है और लोग जो बेझिझक होकर  आवारा पशु को घर से निकाल रहे हैं। इतना ही नहीं उनके कान के टैग भी काट रहे हैं और नतीजा यह हो रहा है कि लोगों को लाखों रुपए का नुकसान सहना पड़ रहा है।  उन्होंने प्रदेश सरकार से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपील की है कि सरकार हर घर में जाकर पशुओं की गणना करें  और इस गणना से संबंधित आंकड़े सार्वजनिक करे कि कितने आवारा पशु मरे और  कितने जिंदा है? और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज़ टैग वाले पशु कितने हैं और कितने आवारा हैं? उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं के आवारा छोड़ने पर सरकार को पशुपालकों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Post a Comment