अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

राजकीय प्राथमिक पाठशाला काथला में हुआ निपुण मेले का आयोजन।

आनी खण्ड के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला  काथला में वीरवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि  मौजूद रहे। उनके साथ वार्ड सदस्य रजनी भारती,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी कुमारी व समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।
सभी मुख्य अतिथियों  का विद्यालय पहुंचने पर मुख्य अध्यापक जीत कुमार और बच्चों के द्वारा
ढोल ,नगाड़ा  तथा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। सभी बच्चों ने निपुण मेले मे विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया। उसके उपरांत मुख्य अध्यापक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और इस तरह के कार्यक्रम हमारे विद्यालय में होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इसलिए इन्हें अच्छी दिशा निर्देश देना हम सबका दायित्व है।

Post a Comment