अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अवरूद्व मार्गों की बहाली का कार्य युद्व स्तर पर जारी: अरिंदम चौधरी।

Restoration work of blocked routes continues on war footing: Arindam Chowdhary
27 जून।
उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला में बंद सड़कों को खोलने का कार्य यु़द्धस्तर पर जारी है। लोक निर्माण विभाग दिन रात कार्य कर बंद सड़कों को खोलने में जुटा हुआ है। बारिश के कारण जिला में 59 सड़कें अवरूद्ध हो गई थीं, अब केवल 27 सड़कें ही बंद हैं। जिनमें 3 मुख्य जिला सड़कें, 23 ग्रामीण सड़कें और एक लिंक रोड़ है। 32 सड़कों को बहाल कर दिया गया है।
   उन्होंने बताया कि सुन्दरनगर मण्डल में सलापड़ से तत्तापानी और करांगल से किंडर सड़क बंद है। सराज मण्डल में 18 बंद सड़कों में अब केवल छह सड़कें संगवार से तरमबालीधार, तपनाली से घाट, लम्बाथाच से शिल्लीभागी, चैल-जंजैहली से धार , थूनाग से लमसेफर और चैल-जंजैहली से तुंगाधार सड़कें बंद है। करसोग मण्डल में कोटलू से कटंडा सड़क बंद है। थलौट मण्डल में मसार से बनोल, दियोड़ से हटुआं-बहावास, खोलाना से कुन, थाच से कसोड़, हनोगी से सलोई, काशिमलीधार से बनवाड़, लिंक रोड बनोटी, सुराड़ से नलवागी, थाच से खारी, सुधरानी से तीलधार, थाट्टा से समलवास, सेगला से डांडी-चिऊंतापानीऔर चक्कीधार से डोबा सड़क बंद है। जोगिन्द्रनगर मण्डल में कुण्डुनी से कास, एजजु से बसाही और डगौन से सलेरा सड़क बंद है। धर्मपुर मण्डल में केवल दो सड़कें लिंक रोड बडयार हराबाग और हलवानी से बारल वाया रीयुर सड़क बंद है।
   जिला में स्थापित 4013 ट्रांसफार्मर में से केवल एक ट्रांसफार्मर में विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। जिसे भी शीघ्र ही बहाल कर दिया जाएगा।

Post a Comment