Breaking News

10/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मृतक मनोहर के परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को उपमण्डल सलूणी के तहत ग्राम पंचायत भांदल के गांव थरोली में मृतक मनोहर के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर 4 लाख 12 हजार 500 रुपए धनराशि जारी कर दी गई है । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा द्वारा पीड़ित परिवार को 60 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और उचित न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ उपायुक्त अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments