आनी उपमण्डल में इन दिनों कई स्थानों पर भालुओं और तेंदुओं का बहुत कहर है। दलाश के पलानी गांव के आस पास बहुत दिनो से नर-मादा और उनके छोटे दो बच्चे वहां के जंगलों में घूम रहे है जो की कभी भी खतरनाक साबित हो सकते है। हाल ही कुछ माह पहले काथला में एक बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया था।इसके अलावा जाबन में दो अलग अलग स्थानों पर भालू ने दो व्यक्तियों को बुरी तरह नोच लिया था। ग्राम पंचायत डिंगीधार और दलाश के ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस विषय पर समय रहते कोई ठोस कदम उठाया जाए । वैसे भी ये बहुत नुकसान कर चुके है।यहां की जनता को खेत खलियान में आने जाने तथा रात को घर से बाहर निकलने से डर लगता है। ऐसा लगता है मानो हर समय बाहर मौत खड़ी है।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।