उपमण्डल आनी की ग्राम पंचायत कुंगश के महिला मण्डल देऊली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गांव में सफाई अभियान चलाया गया। महिला मण्डल की महिलाओं ने पूरे गांव में साफ -सफाई करके लोगों को जागरूक किया। महिला मण्डल की प्रधान मैना ने बताया कि इस अभियान के तहत महिला मण्डल की सदस्यों ने न केवल गांव में साफ-सफाई करके जगह-जगह उगी भांग की पौध को उखाड़ा बल्कि गांव के गंदे पानी की निकास नालियों की भी सफाई की।साथ ही महिलाओं ने पनेऊई नाग कुंगशी महादेव मंदिर परिसर में भी सफाई की।महिला मण्डल की सभी सदस्यों ने सभी गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने बारे भी अपील की। प्रधान मैना ने बताया कि सभी को अपने घरों व आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए ताकि बीमारियों से बचे रहें। उन्होंने बताया कि महिला मण्डल के सदस्य समय-समय पर गांव को स्वच्छ रखने के लिए इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाते रहते हैं।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।