अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने मनाया विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस।

आनी खण्ड के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के होनहारों ने आठ जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन वोकेशनल शिक्षा के हेल्थकेयर  विषय के छात्रों ने विद्यालय में पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता करवा कर किया गया। हेल्थकेयर विषय की वोकेशनल शिक्षिका यामिनी भारद्वाज ने बताया कि हर साल आज ही के दिन ‘वर्ल्‍ड ब्रेन ट्यूमर डे" मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को ब्रेन ट्यूमर के बारे में
जागरुक करना है।
ब्रेन ट्यूमर एक सीरियस मेडिकल कंडीशन है, जिसमें ब्रेन में कोशिकाओं और ऊतकों की गांठ बन जाती है। अगर एक बार किसी के मस्तिष्‍क में ट्यूमर हो जाए तो ये बहुत तेजी से फैलता है। अगर समय रहते इसका सही इलाज न किया जाए तो व्‍यक्ति की जान भी जा सकती है।
 ‘वर्ल्‍ड ब्रेन ट्यूमर डे’ की शुरुआत
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस को पहली बार साल 2000 में मनाया गया था। उस समय जर्मनी में इसे जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन ने आयोजित किया था। इसके बाद इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की मान्यता मिल गई और तब से हर साल यह दिवस 8 जून को मनाया जाने लगा। इस दिन तमाम कार्यक्रमों के जरिए लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरुक किया जाता है। इस कार्यक्रम का समापन कार्यकारी प्रधानाचार्य व विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रणधीर सिंह ठाकुर के बहुमूल्य विचारों के साथ हुआ। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अनावश्यक  रूप से मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन के लिए योग आसन करने चाहिए। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

Post a Comment