अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

डेढ़ मंजिला मकान में लगी आग, पति-पत्नी झुलसे।

कुल्लू जिले के शिल्ला गांव में वीरवार रात एक मकान में आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है । साथ ही मकान में रह रहे दंपती भी झुलस गए है । 
अचानक आग लगने से सहमे दंपती ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उनके पांव झुलस गए, जिन्हें पतलीकूहल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया है। हादसे के दौरान घर में बंधी गाय व 4 भेड़ें भी आंशिक रूप से झुलस गईं, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार पतलीकूहल से 10 किलोमीटर की दूरी पर भोला राम पुत्र महन्त राम गांव शिल्ला डाकघर पतलीकूहल तहसील मनाली जिला कुल्लू के डेढ़ मंजिला मकान में आग लग गई ।अग्निशमन कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने  बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
पतलीकूहल अग्निशमन प्रभारी छप्पे राम के अनुसार, इस अग्निकांड में लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें मकान के चार कमरे  एक गौशाला व घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है ।

Post a Comment