अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

उपायुक्त आदित्य नेगी ने ठियोग में एनएच 05 के धंसे हिस्से का लिया जायजा, अधिकारियों को जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शुक्रवार को ठियोग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के धंसे हिस्से का जायजा लिया और अधिकारियों को उसे जल्द दुरुस्त कर बहाल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एनएच 05 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग है जो शिमला जिला को किन्नौर जिला तथा लाहौल स्पीति के काजा से जोड़ता है। इसके अतिरिक्त, यह राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला के रोहडू और अन्य उपमण्डलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को एनएच 05 को पूरी एहतियात बरतते हुए बिना किसी नुकसान के ढंगा लगाकर मार्ग को आम लोगों के लिए जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिएइस दौरान उपमण्डल दण्डाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उपमण्डल अधिकारी कनव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment