अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सांसद प्रतिभा सिंह ने मण्डी के वरिष्ठ पत्रकार स्व.हेमकांत कात्यायन के परिजनों को दी सांत्वना।

सांसद प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट की। उन्होंने हेमकांत कात्यायन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त जताया तथा उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी ।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की है । उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार हेमकांत कात्यायन पत्रकारिता के साथ-साथ साहित्यकार भी थे जिनकी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं । पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।

Post a Comment