Breaking News

10/recent/ticker-posts

तकलेच विद्यालय में हैड बॉय व हैड गर्ल का चुनाव।

गुर दास जोशी,ब्यूरो रामपुर बुशैहर।
ज़िला शिमला के उप मण्डल रामपुर बुशैहर अंतर्गत तहसील तकलेच में राजमाता शांति देवी मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में हैड बॉय व हैड गर्ल का चुनाव संपन्न हुए। इनके चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। छात्र वर्ग में हेडब्वॉय के उम्मीदवार के तौर सुमित निशांत एवं मुकेश रहे।छात्रा वर्ग में हैड गर्ल के उम्मीदवार के तौर पर शबनम महक और अंजलि रहे। इस चुनाव में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। हेड ब्वाय के पद निशांत और हेड गर्ल के पद पर शबनम को चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में सुनील मेहता, चांद, गोविंद शाक्या, चंदन देश्टा,संतोष छट्टू, रचना, ममता सोनी, अनीता ठाकुर, कविता ठाकुर, राधा कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments