Breaking News

10/recent/ticker-posts

वीनस पब्लिक स्कूल निथर के छात्र प्रवीण भारती ने 682 अंक लेकर 10 वीं कक्षा में पूरे आउटर सिराज में प्रथम व प्रदेश भर में हासिल किया 13 वां स्थान, बड़े होकर बनना चाहते है डॉक्टर।

निरमण्ड खण्ड के शारवी निवासी प्रवीण भारती ने 10वीं कक्षा में 700 में से 682 (97.4%) अंक लेकर अपने विद्यालय व पूरे आउटर सिराज (आनी/ निरमण्ड ) में प्रथम स्थान और प्रदेश भर में 13 वां स्थान हासिल किया है।
प्रवीण वीनस पब्लिक स्कूल निथर के छात्र है। प्रवीण के पिता प्रेम चंद व माता रुमाला देवी दोनों पेशे से किसान है।
प्रवीण ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता और अपने विद्यालय के सभी अध्यापकों को दिया है। प्रवीण की इस उपलब्धि से स्कूल सहित पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।
प्रवीण ने बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनना है ताकि वह क्षेत्रवासियों की सेवा सकें।

Post a Comment

0 Comments