अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चलती कार में लगी आग, बाल -बाल बचे पति- पत्नी।

जिला मण्डी के सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी में सड़क पर चल रही कार में अचानक आग लग गई । गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ ।हादसे के समय कार में दंपति सवार थे।कार में अचानक आग लगता देख 
दोनों ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई । कार में विनोद कपूर व उनकी पत्नी माधवी कपूर निवासी सुंदरनगर सवार थे ।आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, विनोद अपनी पत्नी माधवी के साथ कार में सवार होकर नेरचौक की तरफ जा रहा थे । इस दौरान जैसे ही वह जीरोचौक पहुंचे तो कार से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। जिसके बाद उन्होंने कार को रोककर साइड में खड़ा किया और दोनों तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गए।

देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठी । स्थानीय लोगों ने इस बारे में तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

Post a Comment