अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कांग्रेस सरकार ने गारंटियों के नाम पर जनता दिया धोखा:तिलक राज शर्मा

BJP, Congress, Lok Sabha Election, Chairman
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश मे बनी है तब से सरकार गलत व जनविरोधी निर्णय ले रही है। प्रदेश सरकार छात्र विरोधी काम कर रही है। सरकार बनते ही कई संस्थान बंद कर दिए गए है ।हिमाचल में युवा रोजगार की बजाय सड़को पर धरने दे रहे हैं, वहीं गारंटी के नाम पर कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया है। तिलक राज शर्मा ने कहा कि जेओए आईटी के परिणाम आज तक नहीं निकला गया और इस मुद्दे को लेकर शिमला में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।कांग्रेस की सरकार ने सता मे आने के लिए 10 झूठी गारंटी जनता के सामने पेश की है। आज तक कोई भी गारंटी वह पूरी नहीं कर पाए।चाहे युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार की बात हो या 680 करोड़ रूपए का स्टार्टअप फंड हो। इनमें से कोई भी बात पूरी होती नहीं दिख रही है।जिसका खमियाजा कांग्रेस सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

Post a Comment