Breaking News

10/recent/ticker-posts

श्री108 महंत दीपिका महाराज जी अपने 28 भक्तों संग नयना देवी के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना।

10 फरवरी,बिलासपुर।
कीमत राम जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण(ABD) न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत भालसी के खनोटा गांव में स्थित श्राई कोटि दुर्गा माता धाम की संचालिका श्री108 महंत दीपिका महाराज जी अपने 28 भक्तों संग बिलासपुर जिला के नयना देवी क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हुई है।
नयना देवी के खाल क्षेत्र में भक्त मण्डली का भव्य स्वागत किया गया। इसी गांव में रात भर जागरण में महामाई दुर्गा का भजन कीर्तन चलता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भक्त मण्डली नयना देवी क्षेत्र में खाल,भाखड़ा बांध आदि क्षेत्रों का भ्रमण करेगी।

Post a Comment

0 Comments