अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चलती थार के बंपर पर बैठ कर युवती बना रही थी रील, पुलिस ने की करवाई,थार को किया सीज

Punjabnews thar reel instagram


पंजाब/होशियारपुर - पंजाब से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक युवती को थार के उपर बैठ कर रील बनाना महंगा पड़ गया। 

जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे पर युवती द्वारा इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में सभी नियमों को तार-तार करते हुए थार के बंपर पर बैठकर चलती गाड़ी पर डांस करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर लगातार लोगों द्वारा युवती इस की रील को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेड किए जा रहा था। जिसके बाद हरकत में आई दसूहा पुलिस द्वारा गाड़ी का नंबर ट्रेस कर के गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया ओर कार चालक तथा युवती के व अन्य कार में सवार व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एक्ट कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है । 

इस संबंध में थाना प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि यह युवती द्वारा जो थार पर बैठकर जो रील बनाई गई वह  दसूहा के पास  नेशनल हाईवे पर बनाई गई थी। जो लगातार वायरल हो रही थी इसी वीडियो के चलते हमारे द्वारा इस गाड़ी का नंबर ट्रेस पर लगाया गया और इसका एड्रेस पता कर कर इस गाड़ी को आज दसूहा थाना में लाकर बॉन्ड कर दिया और युवती वा अन्य पर कानूनी परक्रिया शुरू कर दी गई।



Post a Comment