अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जालंधर एसटीएफ ने एक किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर को पकड़ा


 ABD NEWS जालंधर : स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर को काबू किया। गिरफ्तार किए आरोपित की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ मनी निवासी गांव बादशाहपुर सुभानपुर, कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। स्पेशल टास्क फोर्स जालंधर रेंज के एआइजी जगजीत सिंह सरोया ने बताया कि डीएसपी योगेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने दकोहा जीटी रोड जालंधर में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान स्विफ्ट कार (पीबी- 07एआर- 0171) को शक के आधार पर रोककर सवार युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुरविंदर सिंह मनी बताया। जब टीम ने कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार में एक किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ थाना एसटीएफ एसएएस नगर मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत से रिमांड लिया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह आर्ट एंड क्राफ्ट का डिप्लोमा करने के बाद कन्फैक्शनरी की दुकान चलाता है। नशा तस्करी में ज्यादा कमाई होने के कारण वह यह काम करने लगा। हेरोइन वह अमृतसर से एक व्यक्ति से लेकर आया है।

Post a Comment