अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

पंजाब ,अमृतसर छेहरटा में रिटायर्ड एसडीओ की दुकान में घुस गोली मारकर हत्या


अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : अमृतसर छेहरटा के भल्ला कालोनी में स्थित जामुन वाली गली में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने सोमवार दोपहर एक दुकान में घुसकर दुकानदार सेवानिवृत्त एसडीओ राजिंदर कालिया की गोली मारकर हत्या कर दी। राम मंदिर गली निवासी स्नेह लता ने बताया कि उनके पति राजिंदर कालिया ने अपने घर के • पास आइसक्रीम व अन्य सामान बेचने के लिए दुकान खोली थी। एक बेटा बेंगलूरू में नौकरी करता है और एक बेटा उनके पास ही रहता है। सोमवार पौने चार बजे के करीब मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक सामान लेने के बहाने दुकान में दाखिल हो गए। आरोपितों ने पहले खाने का सामान मांगा। जैसे ही पति सामान लेने को फ्रिज की तरफ गए तो दो युवकों ने गल्ले से पैसे निकालने शुरू कर दिए। यह देखकर पति ने विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।



Post a Comment