अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

पंजाब बडी वारदात हथियार दिखा कर पैट्रोल पंप से लूटे बाईस लाख पचास हजार,

 


ABD NEWS पंजाब फाजिल्का : जलालाबाद से फिरोजपुर मार्ग पर स्थित गांव अमीर खास के पास पेट्रोल पंप पर आज बाईस लाख पचास हजार की लूट हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीड़ित के मुताबिक, गुरु सेवक सिंह अपनी कार में सवार होकर पेट्रोल डलवाने के लिए आया थे। तेल डलवा कर जैसे ही पंप से बाहर निकलने लगा तो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया।

इन युवकों में से एक ने हेलमेट और एक ने पीला पटका बांधा हुआ था। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने हथियार दिखाकर उसकी गाड़ी रुकवाई थी। जब उन्होंने गाड़ी रोकी तो आरोपी साथ वाली सीट पर रखे नोटों के भरे बैग को उठाकर रफूचक्कर हो गए।

सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई 

वहीं, इस घटना का सीसीटीवी अभी सामने आया है। जिसमें दो युवक लूट करते नजर आ रहे हैं। दिन दिहाडे इस घटना को लेकर लोगों में काफी सहम का माहौल पाया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

एस एस पी बोले- जल्द मामला ट्रेस होगा

घटना की जानकारी मिलते ही फाजिल्का के SSP मनजीत सिंह ढेसी मौके पर पहुंच गए थे। एसएसपी डेसी ने कहा- गुरसेवक नाम का व्यक्ति अपने घर से कुछ नगदी लेकर आया था। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, वहीं, कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Post a Comment