अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमाचल में बड़ा हादसा होते हुए बचा, चलती बस की हो गई ब्रेक फेल, ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी

Himachal news bus break fail Himachal update


हिमाचल - आज एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचाव हुआ।  घटना आज सुबह की है जब एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया।

बता दे एक निजी बस की ब्रेक फेल हो गई। सूत्रों के अनुसार निजी नरयाल बस जोकि तीसा से चंबा की और आ रही थी कि अचानक इंडनाला के पास जैसे ही पहुंची तो अचानक से जोरदार आवाज आई। बस चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन बस की ब्रेक फेल होने के चलते बस नहीं रुकी।

 बस चालक ने चुस्ती से बिना किसी को बताए बस को पहाड़ी के साथ टकरा दिया और बस रुक गई। बस के टकराने के साथ ही बस में बैठी सवारियों के मुंह से चीख निकल गई और खलबली मच गई।

बस रुकते ही बस सवारियों ने राहत की सांस ली तो साथ  ही बस से नीचे उतरने की भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि बस पूरी तरह से सवारियों से लबालब भरी हुई थी और अगर बस चालक सूझबूझ के साथ काम नहीं करता तो एक अप्रिय दुर्घटना घट जाती। सभी सवारियां सुरक्षित है।

Post a Comment