अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जालंधर,के एम वी कॉलेज फॉर वूमेन में सरस्वती पूजन के साथ नई छात्राओं का स्वागत,


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : कन्या महाविद्यालय में 138वां सरस्वती पूजन समारोह करवाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीसी विशेष सारंगल, आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्रमोहन ने शिरकत की। मुख्य अतिथि डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि विद्यालय के स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने से वह उस योग्यता को हासिल करते हैं, जिससे वह भविष्य को संवारने वाले अवसरों की पहचान के काबिल बनते हैं।

प्रिंसिपल डा. अतिमा शर्मा ने कहाकि सरस्वती पूजन विद्यालय का परंपरागत समारोह है जिसमें विद्यालय उनकी बड़ी बहनें करती हैं। छात्राएं शिक्षा व ज्ञानार्जन से राष्ट्र सेवा का संकल्प लेती हैं। छात्राओं ने मिलकर सरस्वती आराधना और राष्ट्रप्रेम के परंपरागत गीत गाए। अध्यक्ष चंद्रमोहन ने छात्राओं को अपने माता-पिता के स्वप्नों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। नए जमाने में शिक्षा और ज्ञान का क्षेत्र प्रतिदिन विस्तृत हो रहा है। विद्यार्थियों को इस नए समय की गति के अनुरूप स्वयं को तैयार करना होगा। नई प्रौद्योगिकी को तेज से अपनाना होगा। इस अवसर पर कालेज कमेटी की उपाध्यक्ष डा. सुषमा चावला, महासचिव आलोक सौंधी व सदस्य डा. सतपाल गुप्ता, सुशीला भगत, नीरू कपूर, अनुराधा सौंधी उपस्थित थे।


Post a Comment