अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

छात्रवृत्ति के लिए नियम और सख्त, अब बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण जरूरी

Rules more strict for scholarship, now biometric base authentication is necessary

छात्रवृत्ति योजनाओं में होने वाले घोटालों से बचने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय ने आवेदनों को सत्यापित करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है।

हिमाचल प्रदेश में छात्रवृत्ति लेने के लिए नियम और सख्त हो गए हैं। अब लाभार्थी विद्यार्थियों के साथ-साथ छात्रवृत्ति के आवेदन सत्यापित करने वाले अधिकारियों के बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिए गए हैं। अल्पसंख्यक मंत्रालय की छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए प्रदेश में नई व्यवस्था लागू हुई है। पांच अगस्त से बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। ग्राम स्तरीय उद्यमियों की मदद से प्रमाणीकरण किया जाएगा।


शिक्षण संस्थानों में इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। इस प्रक्रिया को पूरा किए बिना संस्थान स्तर पर वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन सत्यापित नहीं हो सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने नई व्यवस्था को लेकर वीरवार को सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों के प्रभारियों को पत्र जारी किए हैं। छात्रवृत्ति योजनाओं में होने वाले घोटालों से बचने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय ने आवेदनों को सत्यापित करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है

अब लाभार्थी विद्यार्थियों सहित आवेदनों को सत्यापित करने वाले जिला नोडल अधिकारियों और शिक्षण संस्थान प्रमुखों का भी बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर वही अधिकारी लॉगइन कर सकेगा, जिसका बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण हुआ होगा। भारत सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित पोस्ट मैट्रिक, पूर्व मैट्रिक छात्रवृति तथा मैरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति योजना के लिए इस व्यवस्था को लागू किया गया है।

इसके अलावा सभी पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं। आधार नंबर से नहीं जुड़ने वाले बैंक खातों में छात्रवृत्ति राशि नहीं दी जाएगी। अगर किसी विद्यार्थी की आयु 18 वर्ष से कम होगी तो ऐसे मामलों में अभिभावकों के आधार नंबर बैंक खाते से जोड़े जाएंगे। बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण भी अभिभावकों का ही होगा।

पांच से बीस अगस्त तक होगा विद्यार्थियों का प्रमाणीकरणप्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अल्पसंख्यक मंत्रालय की छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभार्थी विद्यार्थियों का बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण पांच से बीस अगस्त तक होगा। नए आवेदकों सहित पुराने आवेदन भी नई व्यवस्था के तहत ही रिन्यू होंगे। इन आवेदनों का सत्यापन दस से 25 अगस्त तक होगा।

Post a Comment