अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री, अफसरों के साथ आज शिमला में मुख्यमंत्री करेंगे बैठक

Chief Minister reached Chandigarh from Delhi, Chief Minister will hold meeting with officers in Shimla today

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू रविवार को नई दिल्ली से शिमला नहीं पहुंच पाए। वह चंडीगढ़ में ही रुके हैं। अब सोमवार को शिमला पहुंचकर यहां अफसरों की बैठक लेंगे। प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट के बाद वह अब फिर से एक्शन मोड में होंगे। 


सुक्खू ने रविवार शाम तक शिमला पहुंचना था, लेकिन हेलिकाप्टर के नहीं उड़ पाने की वजह से वह चंडीगढ़ रुक गए। मौसम खराब होने के कारण उनका हेलिकाप्टर नहीं उड़ पाया। शिमला पहुंचने के बाद वह सोमवार को अधिकारियों की एक विशेष बैठक ले सकते हैं और विभिन्न विभागों के कामकाज पर चर्चा कर सकते हैं। 

Post a Comment