अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

13 वर्षों बाद जलोड़ी क्षेत्र के देवता पांचबीर धारली जाएंगे सरेऊलसर दौरे पर ,शाही स्नान करके माता बुढी नागिन से अर्जित करेंगे शक्तियां।

Anni News,
1 अगस्त।
13 वर्षों बाद जलोड़ी क्षेत्र के देवता पांचबीर धारली जाएंगे सरेऊलसर दौरे पर ,शाही स्नान करके माता बुढी नागिन से अर्जित करेंगे शक्तियां।
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कोहिला के कुल्ज देवता पांचवीर धारली 13 वर्षों के बाद जलोड़ी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ तीर्थस्थल सरेउलसर के दो दिवसीय दौरे पर 5 अगस्त को जा रहे हैं। 

बताते चलें कि 5 अगस्त को रात्रि ठहराव‌ सरेउलसर में होगा और 6 अगस्त को सरेउलसर झील में शाही स्नान करके माता बुढी नागिन से शक्तियां अर्जित की जाएंगी। 

कारदार मिलापचंद, भढारी परमानंद, सचिव उत्तम कौशल, पुजारी कृष्ण चंद्र, कुंजीदार चुन्नी लाल, खठैला डोडू राम, दरोगा सीता राम,पश्चिमीराम, मनु राम ने देवता पांचवीर की हारीयान से अपील की है कि 5 अगस्त सुबह 11 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर पहुंचे ताकि सभी के सहयोग से देवता पांचवीर का यह दो दिवसीय दौरा सफल हो सके।

Post a Comment