अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मैक्लोडगंज में बिना दस्तावेजों के रह रहा था अमेरिकी नागरिक हुआ गिरफ्तार

giraphtaar US citizen arrested for living without documents in McLeodganj

पुलिस पूछताछ में विदेशी ने बताया कि वह साल पहले उत्तरप्रदेश के वाराणसी आया था। उसके पास पासपोर्ट सहित अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की है।

मैक्लोडगंज में बिना दस्तावेजों के रह रहे एक अमेरिकी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विदेशी की पहचान अमेरिका निवासी माइका टायलर हाइट के रूप में हुई ,पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसश पर उसे मैक्लोडगंज पुलिस थाना लाया गया।
पुलिस पूछताछ में विदेशी ने बताया कि वह साल 2021 में उत्तरप्रदेश के वाराणसी आया था। उसके पास पासपोर्ट सहित अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। विदेशी को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक विदेशी ने बताया है कि उसने दस्तावेज जला दिए हैं। वह बौद्ध धर्म का अनुयायी है, जिसके चलते मैक्लोडगंज में रह रहा है।28 वर्षीय हाइट के खिलाफ पुलिस ने फॉर्नर एक्ट की धारा 14 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।


Post a Comment