डी०पी० रावत।
आनी,3 फरवरी।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला की तहसील आनी की कोठी जलोड़ी की फाटी खनी के तहत एक छोटे से आबाद गांव रैईबाग की निवासी पूजा कुमारी पत्नी भास्कर आनंद का राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है। यह जानकारी अभ्यर्थी द्वारा आज परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मीडिया के साथ सांझा की गई है।
उनके प्रवक्ता पद पर नियुक्त होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है । उनका जन्म बंजार तहसील के बठाहड़ क्षेत्र के छोटे से गांव नगढार में हुआ है।
बच्चपन में ही उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था। माता ने कई परेशानियां झेलते हुए बच्चों को पढ़ा कर काबिल बनाया।
उन्होंने इस सफलता का सारा श्रेय अपनी माता,अपने पूरे परिवार और अपने सभी अध्यापकों को दिया है।



