किन्नौर में शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे, किन्नौर जिला के शोंगठोंग पुल के निकट तंगलिंग संपर्क सड़क मार्ग पर एक मिलर सतलुज नदी में जा गिरी।
घटना के समय वाहन में दो लोग सवार थे। दोनों को अभी तक पता नहीं चला है।
परियोजना प्रबंधन ने देर रात तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोनों का पता नहीं चला।
NDF की टीम रविवार सुबह घटनास्थल पहुंच गई है। सतलुज नदी में सुबह से एनडीआरएफ, पुलिस, आपदा व परियोजना प्रबंधन की टीमें सर्च अभियान में लगी हुई हैं।News source
