अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को गोली से मारने की कोशिश ,बाल-बाल बचे।

Sukhdev Singh Badal,Shrimani Akali dal ,Golden Temple.Firing

 


शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है ।  बेअदबी मामले में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा काट रहे सुखबीर सिंह बादल को बुधवार की सुबह गोली मारने की कोशिश की गई।  हालांकि, इस घटना में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच ग।  हमलावर ने गोली चला दी थ।  दरबार साहिब के सामने हमलावर की फायरिंग से स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया । हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया । 


दरअसल, अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल दरबार साहिब के गेट पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे ।  तभी एक हमलावर सामने से आता है और उन पर पिस्तौल से हमला कर देता है ।  वह दबे पांव आगे बढ़ता है।  अपनी जेब से बंदूक निकालता है और सुखबीर सिंह बादल पर तान देता है। इसके बाद सुखबीर सिंह बादल के बगल में खड़े सेवादारों में से एक आगे बढ़ता है और हमलावर को रोकता है।  जब तक वह रोक पाता, तब तक फायरिंग हो जाती है ।  गनीमत यह रही कि यह मिसफायर हो गई और इसमें किसी को कुछ नहीं है । 



इसके बाद आरोपी को काबू किया गया. जहां पर गोली चलाई गई, वहां पर सुखबीर सिंह बादल मौजूद थे. उन्हें इस हमले में कुछ भी नहीं हुआ. गोली जाकर सीधे दीवार में लगी. बताया जा रहा है कि हमलवार खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रहा है. आरोपी का नाम नारायण सिंह चौड़ा है ।  फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और गोलीबारी का मकसद जानने में जुटी है।



बेअदबी मुद्दों पर सिखों की सर्वोच्च अदालत श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुनाई गई धार्मिक सजा को निभाने के लिए सुखबीर बादल आज दूसरे दिन श्री दरबार साहिब पहुंचे थे । शिअद सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुखदेव सिंह ढींडसा, बिक्रमजीत मजीठिया समेत बाकी नेताओं के साथ आए थे ।  वह सेवादार की वेशभूषा पहन हाथों में बरछी पकड़ कर गेट पर सेवा निभा रहे थे, तभी यह हमला हुआ ।  2007 से 2017 तक शिअद की सरकार के ‘गुनाहों’ के लिए सोमवार को सुखबीर बादल समेत 17 लोगों को धार्मिक सजा सुनाई थी। ये सभी 10 दिन तक 5 गुरुद्वारों में 2-2 घंटे सेवा करेंगे ।

Post a Comment