अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों को भरने के लिए अब जनवरी में होगी काउंसलिंग। जाने पूरा शेड्यूल।

Counceling,JBT ,TET,DLED
अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों को जनवरी में भरेगा। हालांकि विभाग ने नवम्बर में इसका रोस्टर जारी कर काऊंसलिंग का शैड्यूल भी तय कर दिया था, लेकिन 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते विभाग ने इस शैड्यूल में बदलाव किया है। अब इन पदों को भरने के लिए 6 से 8 जनवरी तक विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों की काऊंसलिंग करवाई जाएगी। इस दौरान ब्लाइंड एंड लो विजन, डीप एंड हार्ड हियरिंग सहित कई वर्गों में इन पदों को भरा जाएगा। पहले विभाग 17 दिसम्बर से इसकी काऊंसलिंग शुरू करने जा रहा था, जो 19 दिसम्बर तक करवाई जानी थी।

भर्ती और पदोन्नति नियमों के तहत ही विभाग यह भर्ती करेगा। इसमें आवेदक ने बारहवीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो और ग्रैजुएशन व डीएलएड में आवेदक के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड या स्कूल शिक्षा बोर्ड से टैट पास होना चाहिए। इस काऊंसलिंग में आवेदक को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लाने को कहा है। इस दौरान विभाग बिलासपुर से 16, चम्बा से 15, हमीरपुर से 9, कांगड़ा से 28, किन्नौर से 1, कुल्लू से 10, मंडी से 37, शिमला से 20, सिरमौर से 23, सोलन से 20 व ऊना से जेबीटी के 8 पद भरने जा रहा है

विभाग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में इसके लिए 6 से 8 जनवरी तक काऊंसलिंग करवाने जा रहा है। 6 जनवरी को जिला मंडी, लाहौल-स्पीति, किन्नौर एवं कुल्लू के अभ्यर्थियों को इसमें बुलाया गया है। 7 जनवरी को कांगड़ा, हमीरपुर, चम्बा और ऊना व 8 जनवरी को जिला शिमला, सिरमौर, सोलन और बिलासपुर के अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकेंगे। इस दौरान पात्र अभ्यर्थियों को संबंधित आवश्यक सभी दस्तावेजों के साथ उक्त स्कूल में काऊंसलिंग के लिए सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

Post a Comment