अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

आनी के शकैलड़ में खाई मे गिरी निजी बस,चालक सहित 3 की मौत 39 घायल।

 


जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के  तहत निगान शवाड सड़क मार्ग पर शकेलड नामक स्थान पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे मे सवारियों से भरी एक निजी बस(एनपीटी) अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी। इस दुर्घटना मे  चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह निजी बस (एनपीटी एचपी 65 4768) करसोग के आनी आ रही थी। करीब 11:30 बजे शकेलड के पास बस अनिंयत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुटे।  सूचना मिलते ही पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए।  


दुर्घटना के समय  बस में 42 लोग सवार थे। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान चालक दीनानाथ पुत्र भूतेश्वर गांव बाउरी, तहसील करसोग जिला मंडी, केशव राम पुत्र कांशी राम गांव टिप्पर, डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू और गुलशन पुत्र सुरेश कुमार गांव कटोली, डाकघर कंडूगाड तहसील आनी, जिला कुल्लू के  रूप मे हुई है । अन्य सभी सवारियों में से कुछ को गंभीर और कुछ को सामान्य चोटें आई हैं। 

हादसे के गंभीर घायलों को रामपुर अस्पताल और आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। जिन लोगों को सामान्य चोटें आई हैं उनका इलाज सिविल अस्पताल आनी में चल रहा है।  


 मृतकों के परिजनों को आनी उपमंडल प्रशासन की ओर से 25-25 हजार की फौरी राहत, जबकि घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत प्रदान की जा रही है। डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।


Post a Comment