अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

महामाई के 8वे वार्षिक जागरण के संबंध में झंडा साहिब की रसम अदा की गई।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : वॉर्ड नंबर 76 मोहल्ला संतोखपुरा नीवी आबादी जालंधर महामाई के 8वे वार्षिक जागरण के संबंध में आज झंडा साहिब की रसम बड़ी धूम धाम से अदा की गई। यह 8वा वार्षिक जागरण 11 अकतूबर दिन शुक्रवार को जालंधर वॉर्ड नंबर 76 मुहल्ला संतोखपुरा नीवीं में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। महामाई के इस जागरण में महामाई की ज्योत 11 अकतूबर दिन शुक्रवार को श्री देवी तालाब मन्दिर से लाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर शिंदरपाल, कुलदीप बसरा रवि, सनी,विजय डिंपी,डैनी,जाबिर, पम्मा और इसके इलावा भारी संख्या में स्थानीय मुहल्ला निवासी मौजूद रहे।

Post a Comment