Breaking News

10/recent/ticker-posts

जलोड़ी,तराला, बशलेऊ और बागा सराहन आदि उभरते पर्यटन स्थलों में तलाशी जाएंगी पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं,खुलेंगे रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर।

  


डी.पी.रावत।

21 अक्तूबर,आनी/निरमण्ड।

ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र आनी - निरमण्ड में जल्द पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। 

अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली द्वारा जलक्रीड़ा अनुदेशक को आनी विधान सभा क्षेत्र के उप मण्डल निरमण्ड के तहत बशलेऊ और बागा सराहन और आनी उप मण्डल के जलोड़ी,तराला आदि उभरते पर्यटन स्थलों में पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं तलाशने के आदेश दिए हैं। जानकारों के अनुसार उक्त गतिविधियां शुरू होने से क्षेत्र के बेरोज़गार युवाओं के लिए रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर खुलेंगे।

Post a Comment

0 Comments