अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पहाड़ी से गिरी चट्टान बस से टकराई, बाल-बाल बची यात्रियों की जान; 2 से 3 लोगों को आई चोटें

Chandigarh-Manali National Highway landslide,Rockfall on HRTC bus near Nine Mil,Minor injuries in HRTC bus landslide,Landslide in Chamba causes fatal,

 चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पहाड़ी से गिरी चट्टान बस से टकराई, बाल-बाल बची यात्रियों की जान; 2 से 3 लोगों को आई चोटें

Mandi News: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण लगातार पहाड़ दरकने की खबरें आ रही हैं, जिसके कारण हादसे भी हो रहे हैं। शनिवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौ मील के पास पहाड़ से एक बड़ी चट्टान गिरकर चलती एचआरटीसी बस पर जा गिरी। गनीमत रही कि इस चट्टान का एक कोना बस के अगले हिस्से पर लगा, अगर यह चट्टान पूरी बस पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस हादसे में बस में सवार 2 से 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया है। वहीं चंबा में पहाड़ दरकने के कारण चट्टान लुढ़ककर सड़क पर आ गिरी और चलती कार उससे टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार केलांग डिपो की यह बस मनाली से शिमला जा रही थी।

रात करीब साढ़े 11 बजे जब यह बस नौ मील के पास पहुंची तो उस समय भारी बारिश हो रही थी। नौ मील के पास पहले से ही स्लाइडिंग प्वाइंट है, जिसके कारण यहां इस तरह के हादसे होते रहते हैं। जैसे ही बस इस स्लाइडिंग प्वाइंट के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान लुढ़क कर नीचे आई और उसका एक कोना बस के अगले हिस्से से टकराया।

हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे। जिनमें से आगे बैठी 2 से 3 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को निगम की दूसरी बस के माध्यम से रात को शिमला भेज दिया गया। इसके चलते रात को करीब एक घंटे तक हाईवे अवरुद्ध रहा, लेकिन रात को ही इसे बहाल कर दिया गया।

एक बार फिर केएमसी कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। नागचला से पंडोह तक फोरलेन निर्माण में जुटी केएमसी कंपनी की कार्यप्रणाली के कारण ही इस तरह के हादसे हो रहे हैं। पिछले बरसात के मौसम में खतरे के तौर पर पहाड़ी पर लटकी चट्टानों या मलबे को हटाने की ओर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया। अब यह सब हादसों का कारण बन रहा है


Post a Comment