अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के सामने बढ़ती चुनौती! सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया में छूट देने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया

Supreme Court ruling on Trump,Trump legal challenges,Trump denied legal immunity,Trump Supreme Court ruling,Trump post-presidency legal troubles,USA,

 अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के सामने बढ़ती चुनौती! सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया में छूट देने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया

डॉनल्ड ट्रम्प मामले में पीठ ने निर्णय दिया कि पूर्व राष्ट्रपति को कुछ मामलों में कानूनी प्रक्रिया से छूट मिली है जिनसे संबंधित निर्णय उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यकाल में लिए हों। लेकिन अपराध में छूट का कोई कानून नहीं है। ट्रंप को 2020 में चुनाव हारने के बाद किए गए कार्यों से   छुटकारा नहीं मिल सकता


वॉशिंगटन। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कानूनी प्रक्रिया में किसी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया है। कहा है कि जब वह देश में राष्ट्रपति पद पर थे तब इस छूट के हकदार थे लेकिन पद से हटने के बाद उन्हें ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट में नौ न्यायाधीशों की पीठ ने 6-3 के बहुमत से यह फैसला सुनाया है।

पीठ ने अपने फैसले में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति को कुछ ऐसे में मामलों में कानूनी प्रक्रिया में छूट हासिल है जिनसे संबंधित फैसले उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यकाल में लिए हों। लेकिन आपराधिक मामलों में छूट का कोई प्रविधान नहीं है। इसलिए ट्रंप को 2020 का चुनाव हारने के बाद किए कृत्यों पर छूट नहीं मिल सकती है। इस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमा चलाए जाने से छूट की ट्रंप की अर्जी को खारिज कर दिया है।

बहुमत के आधार पर मुख्य न्यायाधीश ने फैसला सुनाया

अमेरिका में 18 सदी में देश की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामलों में कानूनी प्रक्रिया में किसी तरह की छूट देने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट ने बहुमत के आधार पर लिए गए इस फैसले का एलान किया। विदित हो कि ट्रंप को निचली अदालत ने प्रक्रिया में किसी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया था। इसी के बाद वह सुप्रीम कोर्ट आए

रिपब्लिकन पार्टी के आगामी चुनाव में ट्रंप का संभावित   उम्मीदवार

ट्रंप आगामी पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित प्रत्याशी हैं। कोर्ट में सुनवाई में ट्रंप के वकील ने कहा था चुनाव में मुकाबले से हटाने के लिए प्रतिद्वंद्वी पक्ष ने उनके मुवक्किल को मामले में झूठा फंसाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है। इसलिए उनके खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए।


ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें आपराधिक मामले में    आरोप लगाया गया था।

विदित हो कि ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें आपराधिक मामले में आरोपित किया गया और दोषी ठहराया गया है। ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी न्यायालयों में कई मुकदमे चल रहे हैं। इनमें सबसे चर्चित मुकदमा पोर्न फिल्मों की स्टार स्टार्मी डेनियल्स के साथ उनके संबंधों के विषय में है। इस मामले में अपने संबंधों को छिपाने के लिए स्टार को अवैध रूप से धन का भुगतान करने के मामले में मैनहटन के न्यायालय ने ट्रंप की ओर से प्रस्तुत 34 साक्ष्य गलत पाए हैं। इस मामले में वह दोषी ठहराए गए हैं।

Post a Comment